फाफामऊ में बीएससी के छात्र ने फांसी लगाकर दी जान
Prayagraj News - बीएससी के छात्र वैभव कुमार सिंह ने परीक्षा में कम नंबर आने के कारण तनाव में आकर आत्महत्या कर ली। रविवार रात को वैभव ने फांसी लगाई, जबकि उसके माता-पिता गांव गए थे। घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में...

परीक्षा में कम नंबर आने से तनावग्रस्त बीएससी के छात्र वैभव कुमार सिंह ने रविवार की देर रात कमरे में फांसी लगाकर जान दे दी। 19 वर्षीय वैभव पढ़ाई के साथ ही यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा था। घटना के वक्त वैभव के माता-पिता गांव गए थे, जबकि बड़ा भाई भी घर पर नहीं था। घटना की जानकारी सोमवार की सुबह होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कमरे से सुसाइड नोट बरामद किया। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजन शव लेकर भदोही रवाना हो गए। भदोही जिले के भरतपुर जंगीगंज थाना गोपीगंज निवासी संतोष सिंह लाल गोपालगंज में स्टेशन मास्टर के पद पर कार्यरत हैं। पिछले दो साल से संतोष सिंह फाफामऊ में सेवानिवृत्त लेफ्टिनेंट कर्नल शिवमूर्ति त्रिपाठी के मकान के दूसरे तल पर किराये पर सपरिवार रहते हैं। दो दिन पहले संतोष सिंह अपनी पत्नी माया के साथ गांव गए थे। घर पर बड़ा बेटा तुषार व छोटे बेटा वैभव थे। रविवार को तुषार भी अपने दोस्तों के साथ बाहर चला गया था। घर पर अकेले वैभव ने पहले डायरी के पन्ने पर सुसाइड नोट लिखा और फिर फांसी लगा ली। सोमवार को वैभव का मोबाइल नहीं उठने पर पिता संतोष सिंह ने मकान मालिक शिवमूर्ति त्रिपाठी को सूचना दी। शिवमूर्ति त्रिपाठी ने पहले आवाज लगाई, लेकिन जवाब नहीं मिला। उन्होंने खिड़की से झांका तो कमरे के अंदर वैभव कमछे के सहारे फंदे पर लटका दिखा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भदोही से रोते-बिलखते पहुंचे। फाफामऊ थाना प्रभारी अश्वनी सिंह ने बताया कि सुसाइड नोट में परीक्षा में कम अंक आने की बात लिखी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।