Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsB Sc Nursing Students Take Oath at Motilal Nehru Medical College Ceremony

अस्पताल के संचालन में नर्सों की भूमिका अहम : प्राचार्य

Prayagraj News - मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के छात्रों का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा ने कार्यक्रम की शुरुआत की और नर्सों की महत्वपूर्ण भूमिका पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 25 Dec 2024 06:27 PM
share Share
Follow Us on

मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के नर्सिंग कॉलेज में बीएससी नर्सिंग के प्रथम वर्ष के छात्र-छात्राओं का शपथ ग्रहण समारोह बुधवार को आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. वत्सला मिश्रा, विशिष्ट अतिथि प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना, फिजियोलॉजी विभाग के अध्यक्ष डॉ. आरबी कमल और पीएमएसएसवाई बिल्डिंग के प्रमुख डॉ. मोहित जैन ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि किसी अस्पताल के कुशल संचालन में नर्सों की सबसे बड़ी भूमिका होती है। नर्सिंग सेवा को विश्व के सबसे बड़े स्वास्थ्य सेवा के रूप में देखा जाता है। उन्होंने नव प्रवेशी छात्र-छात्राओं को अनुशासन के साथ दायित्व निर्वाहन के लिए प्रेरित किया। नर्सिंग कॉलेज के प्राचार्य प्रोफेसर डॉ. श्याम सुंदर शर्मा ने छात्र-छात्राओं को कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि नर्सिंग सेवा चिकित्सा क्षेत्र की रीढ़ मानी जाती है। रोगियों को शारीरिक, मानसिक रूप से स्वस्थ रखने में नर्सों का विशिष्ट योगदान है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य डॉ. श्वेता रानी, आरती, भावना सिंह, शहीन जहना, मोनिका पाल मौजूद रहीं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें