शोध, नवाचार से आयुर्वेद का बढ़ेगा वैश्विक महत्व : डॉ. तोमर
आरोग्य भारती और विश्व आयुर्वेद मिशन ने झूंसी में गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में नौवें आयुर्वेद दिवस समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम में वक्ताओं ने आयुर्वेद के महत्व और नवाचारों पर चर्चा...
आरोग्य भारती व विश्व आयुर्वेद मिशन की ओर से मंगलवार को झूंसी स्थित गोविंद वल्लभ पंत सामाजिक विज्ञान संस्थान में नौवें आयुर्वेद दिवस समारोह आयोजित किया गया। वक्ताओं ने वैश्विक स्वास्थ्य के लिए आयुर्वेद नवाचार थीम पर केंद्रित विचार व्यक्त किए। अतिथियों ने दीप प्रज्जवलित कर व भगवान धनवंतरि के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मुख्य अतिथि राजकीय यूनानी मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. वसीम अहमद ने कहा कि आयुष में आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति का अपना विशिष्ट महत्व है। विश्व आयुर्वेद मिशन व आरोग्य भारती के राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रो. जीएस तोमर ने कहा कि गैरसंचारी रोग, मानसिक स्वास्थ्य व कुपोषण जनित बीमारियों के निदान में आयुर्वेद बहुत कारगर है। उन्होंने कहा कि नवीनतम शोध और नवाचार के माध्यम से आयुर्वेद चिकित्सा को प्रभावी बनाया जा सकता है। आयुष विवि के माध्यम से इसे प्रभावी बनाया जाएगा। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. मनोज कुमार सिंह ने चरक संहिता और भगवान धनवंतरि के महात्म्य पर प्रकाश डाला। विशिष्ट अतिथि डॉ. शारदा प्रसाद ने विचार व्यक्त किए। संचालन डॉ. कामता प्रसाद और डॉ. राजेश चंद्र मौर्य ने किया। डॉ. एसके राय, डॉ. हेमंत सिंह, डॉ. दीपक सोनी, डॉ. अनिल कुमार यादव, डॉ. राज तिलक तिवारी, डॉ. संदीप पांडेय, डॉ. खुशनुमा परवीन मौजूद रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।