Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAwareness Camp at Uttar Pradesh University Praises Kumbh Study Certificate Program

जन-जन तक पहुंचाएं कुम्भ अध्ययन कार्यक्रम: प्रो. सिंह

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय में आयोजित एक जागरूकता शिविर में डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने कुम्भ अध्ययन प्रमाण पत्र कार्यक्रम की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 22 Feb 2025 07:05 PM
share Share
Follow Us on
जन-जन तक पहुंचाएं कुम्भ अध्ययन कार्यक्रम: प्रो. सिंह

उत्तर प्रदेश राजर्षि टंडन मुक्त विश्वविद्यालय के मेला क्षेत्र के सेक्टर सात स्थित दूरस्थ शिक्षा जागरूकता शिविर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति प्रो. संजय सिंह ने कुम्भ अध्ययन प्रमाण पत्र कार्यक्रम की सराहना की। प्रो. संजय सिंह ने यादों को साझा करते हुए कहा कि 2002 से 2005 तक जब उनके पिता प्रो. डीपी सिंह मुक्त विश्वविद्यालय के कुलपति थे, तब गंगा किनारे इस शिविर में आने का अवसर मिला था। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि मुक्त विश्वविद्यालय आज भी संगम क्षेत्र में शिविर लगाकर सामाजिक जन जागरूकता के कार्य को बखूबी निभा रहा है। उन्होंने कहा कि जब करोड़ों लोग प्रयागराज में महाकुम्भ के अवसर पर स्नान करने आ रहे हैं तो ऐसे समय पर कुम्भ अध्ययन कार्यक्रम अवश्य सफलता अर्जित करेगा।

उन्होंने कहा कि सामाजिक जागरूकता के प्रचार प्रसार के लिए डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय मुक्त विश्वविद्यालय के साथ मिलकर कार्य करने के लिए अग्रसर है। नोडल अधिकारी डॉ. अनिल कुमार सिंह भदौरिया ने प्रो. संजय सिंह का स्वागत किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें