कर्मचारी को स्टाफ नर्स के धमकाने का ऑडियो वायरल, जांच
एसआरएन हॉस्पिटल में हड़ताल के दौरान एक स्टाफ नर्स का ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें वह कर्मचारियों को धमका रही थी और मरीज का पर्चा अपने करीबी के मेडिकल स्टोर पर भेजने को कह रही थी। मामले की जांच के लिए एक...
एसआरएन हॉस्पिटल में हड़ताल के दौरान एक स्टाफ नर्स का ऑडियो वायरल होने का प्रकरण सामने आया। नर्स की ओर से स्वास्थ्य कर्मचारियों को धमकाने और अपने करीबी के मेडिकल स्टोर पर मरीज का पर्चा भेजने को कहा जा रहा है। मामले की शिकायत प्रमुख अधीक्षक के पास पहुंचते ही एक बैठक बुलाई गई। इसमें डॉ. कमल सिंह की अध्यक्षता में एक जांच टीम का गठन किया गया। विभागीय कर्मचारियों की मानें तो शुक्रवार को किसी डॉक्टर ने स्टाफ नर्स का कर्मचारी को धमकाने का ऑडियो रिकॉर्ड कर लिया। जिसे प्रमुख अधीक्षक के पास भेजा गया। इस पर प्रमुख अधीक्षक ने जांच टीम गठित की। टीम में शामिल डॉ. कमल सिंह, डॉ. वीके पांडेय व डॉ. मोहित जैन के सामने स्टाफ नर्स को बुलाया गया। टीम ने उनसे करीब दो घंटे तक पूछताछ की और बयान दर्ज किया। टीम शनिवार को अपनी रिपोर्ट प्रमुख अधीक्षक को सौंपेगी। जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
प्रमुख अधीक्षक डॉ. अजय सक्सेना ने बताया कि सुबह मुझे शिकायत मिली थी। टीम ने जांच की है। उन्होंने बताया कि वार्डों में भर्ती मरीजों को हॉस्पिटल में मौजूद दवाएं मिल रही हैं या नहीं। इसकी जिम्मेदारी मरीजों का इलाज कर रहे संबंधित चिकित्सकों की होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।