AU: पहले दिन ही ऑनलाइन परीक्षा धड़ाम, हंगामा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की पीजी, प्रोफेशनल और विधि पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर (प्रथम वर्ष को छोड़कर) की परीक्षा शनिवार को ऑनलाइन शुरू...
प्रयागराज। निज संवाददाता
इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं कॉलेजों की पीजी, प्रोफेशनल और विधि पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर (प्रथम वर्ष को छोड़कर) की परीक्षा शनिवार को ऑनलाइन शुरू हुई। पहले ही दिन ऑनलाइन परीक्षा विश्वविद्यालय के लिए गले की फांस बन गई। अपलोड और डाउनलोड में ही परीक्षार्थी फंसे रहे। इससे गुस्साए छात्रों ने परीक्षा नियंत्रक कार्यालय पर पहुंचकर घेराव किया। इस दौरान जमकर हंगामा किया। इस पर विश्वविद्यालय प्रशासन ने उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ पोर्टल पर अपलोड करने को छात्रों को दो घंटे अतिरिक्त समय दिया। इसके साथ ही चार अप्रैल से होने वाली परीक्षाओं के लिए पीडीएफ अपलोड करने का समय 45 मिनट से बढ़ाकर दो घंटे कर दिया। तब जाकर छात्र शांत हुए।
पीजी, विधि एवं प्रोफेशनल पाठ्यक्रमों की विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं शनिवार को तीन पालियों में ऑनलाइन मोड में हुईं। इसके साथ ही बैक पेपर की परीक्षा भी हुई। इसमें तकरीबन दस हजार परीक्षार्थी शामिल हुए। प्रथम पाली में समस्या होने पर छात्रों ने शिकायत की तो उन्हें इविवि ने टरका दिया। फिर द्वितीय पाली में समस्या के बाद छात्रों ने परिसर में पहुंचकर हंगामा शुरू कर दिया। इसके बाद तृतीय पाली में यही समस्या रही तो छात्रों ने परिसर में फिर हंगामा किया।
परीक्षार्थियों ने बताया कि परीक्षा शुरू होने पर कुछ का पोर्टल नहीं खुला, तो किसी विषय का अधूरा प्रश्नपत्र ही डाउनलोड हो सका। इससे छात्रों ने हेल्पलाइन डेस्क पर फोन लगाया तो वह घंटों व्यस्त बताता रहा। इसपर छात्रों ने अपने सहपाठियों के पास फोन लगाया। उन्हें मालूम हुआ कि कमोवश यह समस्या हर किसी के साथ है। इसके बाद छात्रों ने विभागाध्यक्षों एवं शिक्षकों से संपर्क किया तो वहां से भी उन्हें निराशा ही हाथ लगी। समय बीतने के बाद जब छात्रों की उत्तरपुस्तिका की पीडीएफ वेबसाइट पर अपलोड नहीं हो पाई। तो वह इविवि परिसर पहुंच गए। वहां हंगामा शुरू कर दिया।
पोर्टल पर उत्तर पुस्तिका अपलोड की प्रक्रिया पर उठाए सवाल
परीक्षार्थियों ने पोर्टल पर उत्तर पुस्तिका की पीडीएफ अपलोड की प्रक्रिया पर सवाल उठाते हुए कहा कि पोर्टल की लॉगइन और पासवर्ड छात्र का रोल नंबर है। इससे कोई भी व्यक्ति उत्तर पुस्तिका अपलोड कर सकता है। पोर्टल पर एक बार से ज्यादा उत्तर पुस्तिका अपलोड नहीं हो सकती है। इससे कोई छात्र खुन्नस में छात्र की कॉपी उससे पहले न अपलोड कर दे, जिससे उसका नुकसान हो जाए।
अब उत्तर पुस्तिका अपलोड करने को दो घंटे: डॉ. चित्तरंजन
इविवि के सहायक पीआरओ डॉ. चित्तरंजन कुमार ने बताया कि 4 अप्रैल से परीक्षा की उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के लिए 45 मिनट की बजाय दो घंटे का समय दिया जाएगा। छात्रों को परेशान होने की जरूरत नहीं है। काफी छात्रों ने अपनी समस्याएं विश्वविद्यालय प्रशासन को बताईं, उसी के आलोक में यह निर्णय लिया गया है। 3 अप्रैल को उत्तर पुस्तिका अपलोड करने के लिए छात्रों को दोबारा शाम 4 से 6 बजे का वक्त भी दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।