पीएम आवास के लाभार्थियों से ठगी का प्रयास
साइबर ठगी करने वाला गिरोह अब पीएम आवास के लाभार्थियों को भी निशाना बना रहा है। पीएम आवास के लाभार्थियों के मोबाइल पर फोन कर कहते हैं कि वह विकास भवन...
प्रयागराज। निज संवाददाता
साइबर ठगी करने वाला गिरोह अब पीएम आवास के लाभार्थियों को भी निशाना बना रहा है। पीएम आवास के लाभार्थियों के मोबाइल पर फोन कर कहते हैं कि वह विकास भवन से बोल रहे हैं। अगर तीन घंटे में 3500 रुपये खाते में ट्रांसफर नहीं करोगे तो आवास से नाम काट दिया जाएगा।
इसी तरह का फोन होलागढ़ के रहने मैकू लाल, कमाईपुर के निवासी रामसुख पटेल और मेवा लाल सरोज के पास आया था। इन लोगों ने बताया कि फोन करने वाले ने अपना नाम तो नहीं बताया लेकिन उनका खाता नंबर और आधार नंबर पूछा लिया। हमने पूरा पता, खाता नंबर और आधार नंबर बता दिया है। इन लोगों ने जब अपने ग्राम प्रधान से बात कर जानकारी दी तो ग्राम प्रधान ने बताया कि आवास के लिए किसी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगता है। इस तरह का फोन ठगी करने वाले करते हैं। यह सुनते ही तीनों लाभार्थी परेशान हो गए और अपने खाते में जमा राशि चेक करने बैंक पहुंचे। जिस नंबर से लाभार्थियों के पास फोन आया था अब वह नंबर बंद बता रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।