Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAttachment will be against 80 people who do not collect house tax

गृहकर न जमा करने वाले 80 लोगों के खिलाफ होगी कुर्की

Prayagraj News - लंबे समय से गृहकर न जमा करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्ती कर रहा है। नगर निगम ने ऐसे 80 लोगों को चिह्निïत किया है जो लंबे समय से कर नहीं चुका रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 10 Jan 2021 03:17 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

लंबे समय से गृहकर न जमा करने वालों के खिलाफ नगर निगम सख्ती कर रहा है। नगर निगम ने ऐसे 80 लोगों को चिह्निïत किया है जो लंबे समय से कर नहीं चुका रहे हैं। इसमें 20 लाख तक के बकाएदार हैं। इनको कुर्की का नोटिस जारी किया गया है। इसी महीने के अंत में कुर्की की कार्रवाई कर गृहकर की वसूली की जाएगी। कर न जमा करने वालों में फाफामऊ, तेलियरगंज, एमजी मार्ग, कमला नेहरू रोड, स्टैनली रोड, ताशकंद मार्ग, राजापुर, हीवेट रोड, कटरा, कर्नलगंज, सादियाबाद, स्वराजनगर आदि क्षेत्रों के लोग शामिल हैं। नगर निगम चिह्निïत लोगों के खिलाफ 18 जनवरी से ही कुर्की की कार्रवाई शुरू कर देगा। 12 फरवरी तक यह कार्रवाई चलती रहेगी। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी पीके मिश्रा का कहना है कि नगर निगम के नियमों के तहत ही कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें