एटीएम बूथ में फर्जी टोल फ्री नम्बर लगा कर फ्रॉड किया
Prayagraj News - झूंसी जीटी रोड पर स्थित एक एटीएम बूथ में फर्जी हेल्पलाइन नंबर चस्पा कर ठगी का मामला सामने आया है।लखनऊ महर्षि विद्या मंदिर निवासी सुशील रावत झूंसी था
झूंसी। झूंसी जीटी रोड पर स्थित एक एटीएम बूथ में फर्जी हेल्पलाइन नंबर चस्पा कर ठगी का मामला सामने आया है। लखनऊ महर्षि विद्या मंदिर निवासी सुशील रावत झूंसी थाने के बगल स्थित गोदाम में नौकरी करते हैं। सुशील गुरुवार रात जीटी रोड पर स्थित एक एटीएम बूथ में पैसा निकालने गए थे। कार्ड एटीएम में फंस गया। एटीएम बूथ के अंदर कागज पर लिखे बैंक के हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया तो कहा गया कि बैंक खुलने पर एटीएम कार्ड मिल जाएगा लेकिन कुछ देर बाद उनके मोबाइल पर 4600 सौ रुपये कटने का मैसेज आया। सुशील जब बैंक पहुंचे तो पता चला कि बैंक की ओर से एटीएम बूथ में कोई हेल्पलाइन नंबर नहीं लिखा गया है। किसी शातिर ने अपना नंबर लिखकर फ्रॉड कर दिया है। पीड़ित में मामले के लिखे शिकायत पुलिस से की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।