20 लाख रंगदारी नहीं देने पर कारोबारी के घर हमला
Prayagraj News - माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गैंग की गतिविधियाँ जारी हैं। तौसीफ अहमद नामक ट्रांसपोर्ट कारोबारी ने रंगदारी मांगने और घर पर हमले की शिकायत की है। आरोपियों ने 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।...
माफिया अतीक अहमद की मौत के बाद भी उसके गैंग की गतिविधि खत्म नहीं हुई है। गुर्गों ने रंगदारी नहीं देने पर ट्रांसपोर्ट कारोबारी के घर हमला किया। कालिंदीपुरम कॉलोनी निवासी तौसीफ अहमद ने धूमनगंज थाने में नौ नामजद और एक दर्जन अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपियों में कई के अतीक गैंग से पुराना नाता रहा है और पूर्व में जेल भी जा चुके हैं। पुलिस कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ट्रांसपोर्ट कारोबारी तौसीफ अहमद ने तहरीर दी है कि एक दिसंबर की शाम लगभग पौने छह बजे तीन गाड़ियों में सवार होकर डेढ़ दर्जन से अधिक लोग उनके घर आ धमके। आरोपियों ने गालियां देते हुए चारदीवारी का गेट खोला। तौसीफ ने भागकर घर का दरवाजा बंद कर लिया। आरोपियों ने खिड़की का कांच तोड़ दिया। इसके बाद दरवाजा तोड़ने का प्रयास किया। तौसीफ ने डायल 112 पर पुलिस को सूचना दी। आरोपी भाग गए। तौसीफ अहमद ने बताया कि बीते 21 व 24 नवंबर को आरोपियों ने फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी देने की मांग की थी। धमकी दी थी। पुलिस ने आरोपी जीबू, साबू, फहद, आसिफ नेता, कम्मू, शानू, लुकमान उर्फ नाटे, गोरे के अलावा एक दर्जन अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
इस संबंध में थाना प्रभारी अमरनाथ राय ने बताया कि ट्रांसपोर्ट कारोबारी से रंगदारी मांगने और घर पर हमला करने की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।