आशुतोष मेमोरियल में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम
Prayagraj News - हनुमानगंज में धनैचा मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। स्कूल परिसर को बृजधाम जैसा सजाया गया था। दर्जनों बच्चों ने कान्हा, राधा और बाल सखा के रूप में भाग...
हनुमानगंज। धनैचा मलखानपुर स्थित आशुतोष मेमोरियल स्कूल में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल परिसर को एक सप्ताह से बृजधाम जैसा सजाया जा रहा था। सोमवार को दर्जनों नटखट कान्हा, राधा और बाल सखा बने बच्चे विद्यालय परिसर में पहुंचे तो मानो बृजधाम की छंटा बिखर गई। कृष्ण जन्मोत्सव को देखने के लिए छात्रों के अभिभावक भी उत्साहित दिखे। चेयरमैन प्रो जेपीएन मिश्र व निदेशक डॉ गिरीश पांडेय ने कृष्ण और राधा बने बच्चों की आरती उतारी। समन्वयक अमित, वातेंद्र, श्रेया, महेंद्र आदि ने हाथी घोड़ा पालकी, जय कन्हैयालाल की का उद्घोष पर स्कूल का माहौल भक्तिमय बन गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।