आर्य कन्या में बीए-एलएलबी के आवेदन 28 तक
प्रयागराज के आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में 2024-25 सत्र से बीए-एलएलबी कोर्स शुरू होगा। आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त है। सीयूईटी में शामिल छात्राएं सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक आवेदन जमा कर सकती हैं। कॉलेज...
प्रयागराज। आर्य कन्या डिग्री कॉलेज में पहली बार शैक्षिक सत्र 2024-25 से बीए-एलएलबी (लॉ फाइव ईयर) में पढ़ाई होगी। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 28 अगस्त तय की गई है। प्राचार्य प्रो. अर्चना पाठक ने बताया कि कॉमन यूनिवर्सिटी इंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) में शामिल छात्राएं तय तिथि तक कार्य दिवस पर सुबह 11 से दोपहर दो बजे के मध्य आवेदन लेकर उसे भरकर जमा कर सकती हैं। कॉलेज में पहली बार 120 सीटों के सापेक्ष बीए-एलएलबी में प्रवेश होगा। सीएमपी, ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज और एडीसी, एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज ने पीजी में दाखिले के लिए शुक्रवार को नया कटऑफ जारी कर दिया है। उ्रसर इविवि में स्नातक में दाखिले के लिए कोर्स चुनने का आखिरी मौका रविवार की रात्रि 12 बजे तक ही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।