सलोरी आरओबी निर्माण की सेना से मांगी मंजूरी

सलोरी आरओबी निर्माण को लेकर सेना से एनओसी(अनापत्ति प्रमाणपत्र) अबतक नहीं मिला है। इस वजह से निर्माण में काफी देरी हो चुकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 13 March 2021 03:00 PM
share Share

प्रयागराज। वरिष्ठ संवाददाता

सलोरी आरओबी निर्माण को लेकर सेना से एनओसी(अनापत्ति प्रमाणपत्र) अबतक नहीं मिला है। इस वजह से निर्माण में काफी देरी हो चुकी है। अब सेना से सेतु निगम ने निर्माण की अनुमति मांगी है। इसके पीछे नागरिक असुविधा का हवाला दिया गया है। हालांकि विभाग आरओबी की डिजाइन तैयार कर चुका है।

सलोरी से तेलियरगंज मजार तक रेल उपरिगामी सेतु (आरओबी) का निर्माण 52 करोड़ रुपए में होगा। साढ़े सात सौ मीटर लंबे पुल के निर्माण को लेकर पांच करोड़ का बजट भी पास हो गया लेकिन सेना से एनओसी न मिलने से निर्माण अटका है। अब विभाग ने सेना से निर्माण की अनुमति मांगी है। इसके लिए एक प्रस्ताव भी भेजा गया है। सेतु निगम के सहायक इंजीनियर एसपी सिंह ने बताया कि सलोरी आरओबी निर्माण को लेकर सेना से एनओसी मिलने का इंतजार है। जमीन के बदले जमीन देने का प्रस्ताव है। सेना को जमीन तलाशी जा रही है। फिलहाल निर्माण की मंजूरी मांगी है।

दिल्ली तक गए अफसर :

सेना से एनओसी मिलने में काफी वक्त बीत चुका है। इस वजह से निर्माण भी देरी हो रही है। प्रशासन से लेकर दिल्ली तक सेतु निगम के आला अधिकारी मामले को लेकर मिल चुके हैं। सूत्रों के अनुसार, एनओसी के लिए आला अधिकारी दिल्ली में मंत्रालय के अफसरों से बैठक करने गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें