Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsArmed Smugglers Arrested in Air Force Officer Murder Case in Prayagraj

एयरफोर्स के इंजीनियर के हत्यारोपी को असलहा बेचने वाले तीन गिरफ्तार

Prayagraj News - प्रयागराज में एयरफोर्स के अधिकारी सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की हत्या के आरोपी सौरभ पासी ने तस्करों से असलहा खरीदा था। पुलिस ने रविवार को तीन तस्करों को गिरफ्तार किया, जिनके पास से पिस्टल, तमंचा और कारतूस...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 6 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
एयरफोर्स के इंजीनियर के हत्यारोपी को असलहा बेचने वाले तीन गिरफ्तार

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। एयरफोर्स के सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या करने का आरोपी सौरभ पासी जेल में बंद है। सौरभ ने जिन तस्करों से असलहा खरीदा था, उन आरोपियों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के पास से एक पिस्टल, दो तमंचा व चार कारतूस भी बरामद किया गया है। आरोपी मुंगेर से असलहा व कारतूस मंगाकर यहां बेचते थे।

बमरौली स्थित मध्य वायु कमान परिसर की आवसीय कॉलोनी के अंदर घुसकर 29 मार्च की भोर में सीडब्ल्यूई एसएन मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्यारोपी सौरभ ने गिरफ्तारी के बाद पुलिस की पूछताछ में गौरव व दीपू नाम के युवकों से 40 हजार रुपये में पिस्टल व तमंचा खरीदने की बात कबूल की थी। सौरभ से पूछताछ के बाद से पुलिस असलहा तस्करों की सरगर्मी से तलाश में जुटी थी।

पूरामुफ्ती पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने रविवार को मुखबिर की सूचना पर भरेठा कछार मरियाडीह के समीप सिद्धांत उर्फ काका निवासी मुंडेरा चुंगी, दीपू निवासी नया बिहार कॉलोनी सुलेमसराय व गौरव सिंह निवासी पीपलगांव झलवा को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी मनोज कुमार सिंह ने बताया कि सिद्धांत उर्फ काका पहले भी जेल जा चुका है। उस पर धूमनगंज थाने में चार और गौरव पर एक मुकदमा पहले से दर्ज है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें