Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsApply for assistant professor recruitment by April 13

असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती के लिए 13 अप्रैल तक करें आवेदन

Prayagraj News - प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गई...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 24 March 2021 03:44 AM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता

प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी की ओर से मंगलवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार पंजीकरण करने और आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 12 अप्रैल है। अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन पत्र 13 अप्रैल तक जमा कर सकते हैं। 47 विषयों में भर्ती के लिए पहले आवेदन की अंतिम तिथि 27 मार्च थी। आयोग की मंगलवार को हुई बैठक में आखिरी तारीख बढ़ाने का निर्णय लिया गया। इन पदों पर लिखित परीक्षा केंद्र की उपलब्धता पर 26 मई से शुरू होकर विभिन्न चरणों में संपन्न होगी।

सचिव वंदना त्रिपाठी ने अभ्यर्थियों को सचेत किया है न्यूनतम अर्हता को देखकर ही संबंधित विषय में आवेदन करें। साथ ही साक्षात्कार के समय अंत:संबद्ध विषयगत प्रकरण पर विषय विशेषज्ञों से निर्णय कराया जाएगा। अन्यथा की दशा में स्वयं अभ्यर्थी की जिम्मेदारी होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें