महाकुम्भ के लिए संस्थाएं करें ऑनलाइन आवेदन
महाकुम्भ 2025 के लिए संस्थाओं का आवेदन मंगलवार से शुरू होगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने वेबसाइट पर आवेदन मांगे हैं। 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। पुराने और नए संस्थाओं को अलग-अलग...
महाकुम्भ 2025 में बसने के लिए संस्थाओं का आवेदन मंगलवार से शुरू हो जाएगा। प्रयागराज मेला प्राधिकरण ने इसके लिए वेबसाइट पर आवेदन मांगे हैं। 12 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इसके अलावा मेला प्राधिकरण ने चार काउंटर भी खोल दिए हैं। जहां पर ऑफलाइन आवेदन भी स्वीकार किए जाएंगे। महाकुम्भ की वेबसाइट http://www.mklns.upsdc.gov.in पर संस्थाओं से आवेदन मांगे हैं। पुरानी संस्थाओं को संस्था कोड, मोबाइल नंबर का विवरण देना होगा। जबकि नई संस्थाओं को संस्था का नाम, ईमेल, संस्था संचालक का नाम, मोबाइल नंबर भरकर आवेदन करना होगा। इस बार ऑनलाइन ही लोगों को मालूम चल जाएगा कि उनकी संस्था को कहां, कितनी जमीन मिली है। साथ ही सुविधा का विवरण भी उसी वक्त मिल जाएगा। संस्था की सूचना अपलोड होने के बाद यह भी बता दिया जाएगा कि उन्हें सुविधा पर्ची कब मिलेगी। इस बार लगभग 10 हजार संस्थाओं के आवेदन होने की उम्मीद है। जबकि पिछले कुम्भ में 5721 संस्थाओं ने आवेदन किया था।
महाकुम्भ के लिए संस्थाओं के ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। सभी सूचनाएं इस बार ऑनलाइन रिकार्ड रहेंगी। जिससे भविष्य में भी कोई परेशानी नहीं होगी। पारदर्शिता भी बनी रहेगी।
- विजय किरन आनंद, कुम्भ मेलाधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।