एसीएफ-आरएफओ मेंस 2019 के लिए आवेदन शुरू

लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ एवं आरएफओ) 2019 मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। एसीएफ एवं आरएफओ 2019 की प्रारंभिक परीक्षा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 12 June 2020 01:27 AM
share Share

लोक सेवा आयोग ने सहायक वन संरक्षक और क्षेत्रीय वन अधिकारी (एसीएफ एवं आरएफओ) 2019 मुख्य परीक्षा के लिए सफल अभ्यर्थियों के आवेदन की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी है। एसीएफ एवं आरएफओ 2019 की प्रारंभिक परीक्षा 15 दिसंबर 2019 को पीसीएस 2019 प्री के साथ हुई थी।

दोनों भर्तियों का परिणाम 17 फरवरी 2020 को घोषित किया गया था। एसीएफ एवं आरएफओ मेंस के लिए 838 अभ्यर्थियों को सफल किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अरविंद मिश्र ने सफल अभ्यर्थियों से अपील की है कि वे आयोग की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन फार्मेट में आवश्यक सूचना भर दें। मुख्य परीक्षा के लिए शुल्क 18 जून तक जमा किए जाएंगे। शुल्क जमा करने के उपरांत 22 जून तक आवेदन पत्र सबमिट करना होगा।

इस दौरान कोई गलती सामने आने पर उसमें सुधार का एक मौका भी अभ्यर्थियों को दिया जाएगा। ऑनलाइन भरे फार्म को डाउनलोड कर उसकी कॉपी सभी संलग्नकों के साथ 29 जून को दिन में पांच बजे तक आयोग में पंजीकृत डाक से या व्यक्तिगत तौर पर भेजनी होगी। बता दें कि मंगलवार को घोषित आयोग के संशोधित परीक्षा कैलेंडर में एसीएफ एवं आरएफओ 2019 की मुख्य परीक्षा 19 सितंबर से प्रस्तावित है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें