असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती का आवेदन बिना एनओसी भी मान्य
Prayagraj News - प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के भी...
प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता
प्रदेश के अशासकीय सहायता प्राप्त महाविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर के 2003 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र (एनओसी) के भी मान्य होगा। उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग की सचिव वंदना त्रिपाठी का कहना है कि पूर्व की तरह साक्षात्कार के समय एनओसी दे सकते हैं।
ऑनलाइन आवेदन के समय ही पूर्व से सेवारत अभ्यर्थियों से संबंधित विभागों का एनओसी मांगे जाने से परेशान थे। अभ्यर्थियों को लग रहा था कि बिना अनापत्ति प्रमाणपत्र लगाए फॉर्म भरने पर कहीं निरस्त न हो जाए। गौरतलब है कि पंजीकरण की अंतिम तिथि 26 मार्च है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।