Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsApplication for the post of vacant member of Higher Education Services Commission

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग के रिक्त सदस्य पद के लिए मांगे आवेदन

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में रिक्त सदस्य के दो पदों पर आयोग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। आयोग में सदस्य बनने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र 23 नवम्बर 2020 तक लिये जायेंगे। इच्छुक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 31 Oct 2020 10:22 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में रिक्त सदस्य के दो पदों पर आयोग की ओर से आवेदन मांगे गए हैं। आयोग में सदस्य बनने के लिए निर्धारित प्रारूप पर आवेदन पत्र 23 नवम्बर 2020 तक लिये जायेंगे। इच्छुक अभ्यर्थी अपना प्रार्थना पत्र विशेष सचिव, उच्च शिक्षा अनुभाग-5 नवीक भवन कक्ष संख्या-40 उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के नाम पर पंजीकृत डाक से भेजना होगा। आयोग सदस्य की कार्यावधि 5 वर्ष एवं अधिकतम आयु 65 वर्ष है। आवेदन पत्र के साथ आवेदक को सभी शैक्षणिक एवं अन्य अभिलेख भेजना होगा। उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग सदस्य रहे प्रो. आरएन त्रिपाठी ने बीती 3 जुलाई को लोक सेवा आयोग के सदस्य का पद ग्रहण कर लिया था एवं प्रो. शाहीन चिश्ती 31 मई को सेवानिवृत्त हो गई थीं। इसके बाद से आयोग में दो सदस्य के पद रिक्त हो गये थे। आयोग में कुल छह सदस्य होते हैं।

-निर्धारित है न्यूतम अर्हताएं

उच्चतर शिक्षा सेवा आयोग में सदस्य बनने के लिए न्यूनतम अर्हताएं निर्धारित की गई हैं। उत्तर प्रदेश उच्चतर न्यायिक सेवा का ऐसा सदस्य जिसने न्यायधीश का पद या उसके समकक्ष कोई अन्य पद धारण न किया हो, भारतीय प्रशासनिक सेवा का ऐसा सदस्य जिसने राज्य सरकार के सचिव का पद या राज्य सरकार के अधीन उसके समकक्ष कोई अन्य पद धारण किया हो, न हो या न रहा हो, किसी विश्वविद्यालय का कुलपति न हो या न रहा हो, किसी विश्वविद्यालय में आचार्य न रहा हो, कम से कम 5 वर्ष की अवधि के लिए किसी स्नातकोत्तर महाविद्यालय का प्राचार्य न हो या न रहा हो, कम से कम 10 वर्ष की अवधि के लिए किसी स्नातक महाविद्यालय का प्राचार्य न हो या न रहा हो

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें