अनूप जलोटा संग भजन प्रस्तुत करेंगे विदुप अग्रहरि
Prayagraj News - प्रयागराज में स्वरांजलि संस्था द्वारा एक प्रेसवार्ता आयोजित की गई। अग्रहरि समाज के विदुप अग्रहरि ने बताया कि रविवार को होटल कान्हा श्याम में भजन कार्यक्रम होगा। अनूप जलोटा अपने नए भजन एलबम 'राम जी की...
प्रयागराज, संवाददाता। सांस्कृतिक, साहित्यिक संस्था स्वरांजलि की ओर से शनिवार को सिविल लाइंस स्थित एक होटल में प्रेसवार्ता हुई जिसमें अग्रहरि समाज व अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष विदुप अग्रहरि ने कहा कि रविवार को दोपहर एक बजे होटल कान्हा श्याम में भजन कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। आयोजन में मशहूर भजन गायक अनूप जलोटा भजन एलबम राम जी की सेना चली का विमोचन करेंगे। अनूप जलोटा के साथ मंच पर चुनिंदा भजनों की प्रस्तुति करने का अवसर मिलेगा। मेरे नए भजन एलबम में शब्द रचना अशोक हमराही और निर्देशन प्रभाकर शुक्ल का है।
भजन गायक व लेखक नारायण ने कहा कि मैं चार दशक से भक्ति काव्य साधना से जुड़ा हूं। भक्ति काव्य साहित्य पर केंद्रित कई पुस्तकें प्रकाशित हो चुकी है। पत्रकार वीरेंद्र मिश्र ने कार्यक्रम की रूपरेखा पर प्रकाश डाला। स्वागत संस्था के संयोजक विजय गुप्ता ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।