भजन गायक अनूप जलोटा वीर नारियों को करेंगे सम्मानित
Prayagraj News - प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा 6 अक्टूबर को प्रयागराज में होने वाले चैरिटी शो में भाग लेने के लिए उत्साहित हैं। इस कार्यक्रम में शहीदों की विधवाओं को सम्मानित किया जाएगा। आयोजन रोटरी प्रयागराज संगम...
प्रयागराज, संवाददाता। प्रख्यात भजन गायक अनूप जलोटा प्रयागराज आने के लिए बहुत उत्साहित हैं। यह जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स पर दी है। साथ ही अपील भी कि है कि जानकारी को अधिक से अधिक शेयर किया जाए। अनूप जलोटा छह अक्तूबर को रोटरी प्रयागराज संगम की ओर से एक शाम मां के नाम से होने जा रहे चैरिटी शो में आमंत्रित किए गए हैं। जिसमें शामिल होकर भजन गायक वीर नारियों (शहीदों की विधवाओं) को सम्मानित करेंगे।
रोटरी के कोषाध्यक्ष और आयोजन के संयोजक डॉ. अमित त्रिपाठी ने बताया कि यह आयोजन पहले 15 अगस्त को आयोजित होना था लेकिन उस वक्त भजन गायक का कार्यक्रम नहीं मिल सका था। तब तय किया गया कि शारदीय नवरात्र के दौरान उनका कार्यक्रम लिया जाएगा। जिसकी जानकारी उन्हें दी गई तो वे सहर्ष तैयार हो गए हैं।
इस आयोजन के दौरान सीआरपीएफ, एयरफोर्स व बीएसएफ के क्रमश : एक- एक और भारतीय सेना के दो शहीदों की पत्नियों को रोटरी प्रयागराज संगम धनराशि प्रदान करेगा। पांचों शहीद अलग-अलग युद्ध के दौरान शहीद हो गए थे और उनके परिजन अपने प्रयागराज में ही रहते हैं। यह आयोजन इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सभागार में होगा। संयोजक ने बताया कि सम्मान के साथ भजनों की प्रस्तुति भी होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।