‘द प्रपोजल में दिखी प्यार की अनोखी दास्तां
Prayagraj News - उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में एकांकी नाटक 'द प्रपोजल' का मंचन हुआ। नाटक की कहानी धनी जमींदार लोमोव और किसान की बेटी नताल्या के बीच प्रेम और जमीन विवाद के इर्द-गिर्द घूमती है। राहुल चावला के...
उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र के सभागार में मासिक नाट्य योजना के अंतर्गत शुक्रवार को रसियन साहित्यकार एंटोन चेखव लिखित एकांकी नाटक ‘द प्रपोजल का मंचन किया गया। राहुल चावला के निर्देशन में प्रस्तुत नाटक की कहानी तीन किरदारों के ईद-गिर्द घूमती है। कहानी में एक धनी जमींदार लोमोव है, जो गांव के किसान चुबुकोव की बेटी नताल्या से प्रेम करता है और उसके सामने शादी का प्रस्ताव रखता है। लेकिन नताल्या व लोगों के बीच जमीन विवाद शुरू हो जाता है। फिर भी दोनों एक-दूसरे से मन ही मन प्रेम करते हैं। प्रकाश परिकल्पना निखिलेश कुमार मौर्य और संचालन हिमानी रावत ने किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।