वार्षिक खेलकूद में बच्चों ने दिखाया दमखम
Prayagraj News - फाफामऊ के गंगा ऋषिकुलम स्कूल में वार्षिक खेलकूद समारोह आयोजित किया गया, जिसमें छात्रों ने विभिन्न खेलों में भाग लिया। मुख्य अतिथि आशीष त्रिपाठी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। विद्यालय के प्रबंधक और...
फाफामऊ। शांतिपुरम स्थित गंगा ऋषिकुलम स्कूल में रविवार को वार्षिक खेलकूद समारोह हुआ। जिसमें छात्रों ने बढ़चढ़ के हिस्सा लिया। प्रतियोगिता की शुरुआत मुख्य अतिथि पंजाब नेशनल बैंक के प्रबंधक आशीष त्रिपाठी ने दीप जलाकर किया। विद्यालय के प्रबंधक मत्स्येन्द्र द्विवेदी, प्रधानाचार्या प्रतिभा त्रिपाठी एवं स्पोर्ट्स टीचर शुभदा त्रिपाठी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया। बच्चों ने लंबी कूद, लेमन-स्पून, कबड्डी, बैडमिंटन, टग ऑफ वॉर, क्रिकेट, बाधा दौड़, पिरामिड, योग, 50 मीटर दौड़, गोला फेंक आदि खेलों में अपना दमखम दिखाया। कार्यक्रम के अंत में सभी अव्वल स्थान प्राप्त करने वालों छात्रों का उत्साह बढ़ाने के लिए उन्हें मेडल, ट्रॉफी एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।