Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnnual Sports Day at Allahabad University Over 70 Students Participate in Various Events

खो-खो लीग फाइनल में एमएड द्वितीय वर्ष की टीम विजयी

Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग ने वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया, जिसमें 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, खो-खो, शतरंज और अन्य खेल शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 27 Feb 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
खो-खो लीग फाइनल में एमएड द्वितीय वर्ष की टीम विजयी

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग में वार्षिक खेल दिवस का आयोजन किया। आयोजन में 70 से अधिक छात्रों ने भाग लिया। खेल प्रतियोगिताओं में रस्साकशी, खो-खो, शतरंज, तीन टांगों की दौड़, नींबू दौड़ और खजाना खोज जैसी खेल गतिविधियां शामिल थीं। मुख्य अतिथि प्रो. अर्चना चहल ने खेलों के महत्व को स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखने के लिए आवश्यक बताया। देश में खेल संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए 'खेलो इंडिया' आंदोलन की महत्वपूर्ण भूमिका पर प्रकाश डाला।

नींबू दौड़ में अर्क यादव प्रथम, उषा भारद्वाज द्वितीय और ऋतु तृतीय रहीं। तीन टांगों की दौड़ में लड़कों की श्रेणी में टीम क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय प्रियांशु-प्रांजल, प्रवीण-सौरभ, संदीप-परमेंद्र रहे, जबकि लड़कियों की श्रेणी में कीर्ति और अंकित ने प्रथम, नेहा और संध्या द्वितीय स्थान पर तथा काशिका और श्रेया तृतीय स्थान पर रहीं। खो-खो लीग फाइनल मैच में एमएड द्वितीय वर्ष की टीम विजयी रही। शतरंज में ज्योति पाल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि विशाल द्वितीय स्थान पर और प्रिंस तृतीय स्थान पर रहे। खजाना खोज में ललिता, संस्कार, करुणा की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, उसके बाद संजय पटेल, यादवेंद्र, अनुप्रिया की टीम द्वितीय स्थान पर और दीपक, ऋतु, विष्णु की टीम तृतीय स्थान पर रही।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें