Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAnnual Function Fairies in Disney World Celebrated at St Mary s Nursery School

नन्हीं परियों ने कराई स्वप्नलोक की सैर

सेंट मेरीज नर्सरी स्कूल का वार्षिकोत्सव 'डिज्नी वर्ल्ड में परियां' धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि प्रवीण कुमार तिवारी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बच्चियों ने स्वागत नृत्य, सिंडरेला की कहानी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 26 Oct 2024 08:10 PM
share Share

सेंट मेरीज नर्सरी स्कूल का वार्षिकोत्सव ‘डिज्नी वर्ल्ड में परियां शनिवार को धूमधाम से मनाया गया। मुख्य अतिथि बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, विशिष्ट अतिथि बिशप लुइस मस्करेन्हस व इलाहाबाद प्रोविंस की प्रोविंशियल सुपीरियर सिस्टर श्वेता सीजे ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। सबसे पहले प्ले ग्रुप की बच्चियों ने स्वागत नृत्य से अतिथियों का स्वागत किया। उसके बाद सिंडरेला की सम्पूर्ण कहानी को छोटी बच्चियों ने अपनी मोहक प्रस्तुति से दर्शाया। स्कूल की ओर से विशेष आवश्यकता वाले बच्चों की शिक्षा के लिए संचालित कक्षा के छात्र-छात्राओं ने ‘स्पेशल किड्स इन एक्शन कार्यक्रम से सबका मन मोह लिया। बच्चियों ने फ्लावर फैरिईज, होप लाइटेन्स लाइफ तथा जोकर शहर को रंगते हैं जैसे कार्यक्रमों से तालियां बटोरी। जंगल बुक पर आधारित कार्यक्रम पर नृत्य, नाटक और गीत के माध्यम से रंग-बिरंगे परिधानों में सजी नन्हीं-नन्हीं बच्चियों ने पशु-पक्षियों की देखभाल का संदेश दिया।

विशिष्ट अतिथि बिशप लुइस मस्करेन्हस और प्रिंसिपल सिस्टर मार्था ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और बधाई दी। इस अवसर पर छात्राओं ने सामाजिक परिवेश को छूते विषयों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का समापन देश के वीरों और इसकी धरोहर को याद करते हुए हुआ।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें