सम्मेलन में पेंशनरों ने उठाई एम्स की मांग
Prayagraj News - गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में हुआ। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने पेंशनर्स के अनुभवों की महत्ता बताई। एसोसिएशन ने पुरानी पेंशन...
गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर एसोसिएशन का वार्षिक सम्मेलन रविवार को केपी गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित किया गया। उद्घाटन मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति नलिन कुमार श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। उन्होंने कहा कि पेंशनर्स अनुभव का खजाना होते हैं। हमें उनसे जानकारियां, कार्यपद्धति और परंपराओं को जानने का अवसर मिलता है। हम सबको उनका सम्मान और सहायता करनी चाहिए। एसोसिएशन के अध्यक्ष आरएस वर्मा ने कहा कि पेंशनर जीवन के आखिरी पड़ाव पर होते हुए भी आपस में मिलकर मजबूती का एहसास करते हैं। उन्होंने प्रयागराज में एम्स अस्पताल की स्थापना की मांग की। 8वें वेतन आयोग की संस्तुतियों से पेंशनर को वंचित न रखने, पुरानी पेंशन पुनः लागू करने की मांग की। 65, 70, 75 वर्ष की आयु पर क्रमश: 5, 10, 15 प्रतिशत पेंशन वृद्धि की जेपीसी की संस्तुति स्वीकार करने और वरिष्ठ नागरिकों को पूर्व की भांति रेल यात्रा में छूट दिए जाने पर जोर दिया। संस्था की द्विवार्षिक पत्रिका ज्योतिका और पेंशनर्स डायरेक्टरी का विमोचन किया गया। डॉ. पीके सिन्हा, सर्वेश मिश्रा, अरुण कुमार, प्रेमा राय, सुधा प्रकाश, योगेंद्र पांडेय, फरहाना और राजश्री आदि ने गीतों की प्रस्तुति दी।
हमले के मृतकों को अर्पित की श्रद्धांजलि
पेंशनरों ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए सैलानियों को श्रद्धांजलि दी। अमिता सक्सेना, जयश्री, कमलाकांत पांडेय, डॉ. वीके श्रीवास्तव, भगवती प्रसाद, फरहाना सिद्दीकी, उमेश शर्मा, साधु शरण उपाध्याय, ईश्वर लाल, आरडी कुशवाहा, रेखा वर्मा, राजेश यादव, सुशील श्रीवास्तव, योगेंद्र पांडेय, वेद प्रकाश, पीसीएल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।