डांट से क्षुब्ध होकर किशोरी ने लगाई थी फांसी
डांट से क्षुब्ध होकर सरायइनायत क्षेत्र में किशोरी ने फांसी लगाई थी। पोस्टमार्टम में भी फांसी की बात सामने आई...
हनुमानगंज। हिन्दुस्तान संवाद
सरायइनायत थानाक्षेत्र में चर्चित हॉरर किलिंग मामले में किशोरी के पोस्टमार्टम से मामले का खुलासा हो गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग यानि फांसी बताया गया है। जिसके बाद पुलिस ने किशोरी की पिता की तहरीर पर नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बता दें कि थानाक्षेत्र के मलखानपुर गांव में 7 मई की शाम सुदनीपुरकला गांव में एक किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। जिसके बाद से किशोरी की मौत को हॉरर किलिंग का मामला बताते हुए चर्चाएं चरम पर थी। घटना की सच्चाई जानने के लिए मंगलवार शाम पुलिस ने लीलापुर घाट पर चार दिन पहले दफन किशोरी की लाश को कब्र से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। कब्र से शव बाहर निकलने के बाद किशोरी का पिता पुलिस की पूछताछ में टूट गया था। उसने पुलिस बताया था कि सुदनीपुर कला गांव के शिवम यादव से उसकी बेटी का प्रेम संबंध था। 7 मई की शाम बेटे ने शिवम यादव को उसकी बहन से गाली गलौज करते हुए देख लिया था। जिस पर मां और बेटे ने दोनों को फटकारा था। उसी रात लड़की ने दुपट्टे का फंदा बनाकर फांसी लगा ली थी। जिसके बाद परिवार ने लोकलाज के डर से पुलिस को बिना सूचना दिए शव को दफन कर दिया। बड़ेलाल के बयान पर पुलिस ने शिवम यादव तथा लड़की के भाई व मां के खिलाफ आत्महत्या के लिए प्रेरित करने तथा बिना पुलिस को सूचित किए शव को ठिकाने लगाने के आरोप में नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। फिर भी कई दिनों से हलकान हो रही पुलिस को सच्चाई जानने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार था। बुधवार शाम पोस्टमार्टम की रिपोर्ट में मौत का कारण हैंगिंग बताये जाने से हॉरर किलिंग की चर्चा पर विराम लग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।