Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnger from Saints Over Dimple Yadav s Comments on Kumbh Mela Controversy

डिंपल यादव के बयान से अखाड़ा परिषद नाराज

Prayagraj News - प्रयागराज में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने डिंपल यादव की टिप्पणियों पर नाराजगी जताई। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि डिंपल को सनातन धर्म की भावना समझनी चाहिए। परिषद ने महाकुम्भ में गैर सनातनियों को दुकान न...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 8 Nov 2024 07:50 PM
share Share
Follow Us on

प्रयागराज वरिष्ठ संवाददाता। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने सपा सांसद व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल यादव के गैर सनातनियों के महाकुम्भ में न आने पर अखाड़ा परिषद के बयान के खिलाफ टिप्पणी करने पर संतों ने नाराजगी जाहिर की है। अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष व निरंजनी अखाड़े के सचिव महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि डिंपल उत्तराखंड की रहने वाली हैं। वहां की बेटी हैं और हम सभी की बहन हैं। वह भगवान श्रीकृष्ण के कुल में हैं। उन्हें सनातन धर्म को मानने वालों की भावना को समझाना चाहिए। उनसे ऐसे बयान की उम्मीद नहीं है।

अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पिछले दिनों महाकुम्भ में गैर सनातनियों को दुकान न खोलने देने की बात कही थी। जिस पर सपा सांसद ने भाईचारे का सवाल उठाया था। इसी पर परिषद ने नाराजगी जाहिर की है। महंत रविंद्र पुरी ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड में सभी देवता वास करते हैं। ऐसे लोग जो खाने पीने के सामान में थूकते हैं, उन्हें सुविधा मिलने पर वो यहां पर भी धर्म भ्रष्ट करने का काम करेंगे। हम सनातनधर्मी खाने पीने को स्वच्छ रखते हैं। अपने परिवार वालों का भी जूठा नहीं खाते। ऐसे में यह होने पर हमारा धर्म भ्रष्ट होगा।

वहीं मेला प्राधिकरण कार्यालय में संतों की मारपीट पर पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर संतों ने नाराजगी जाहिर की। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष ने कहा कि वो हमेशा से सनातन धर्म के विरोध में बयान देते रहे हैं। आज उनकी दशा देखिए। एकदम अलग पड़े हुए हैं। उन्होंने कहा कि भगवान उन्हें सद्बुद्धि दे। स्वामी प्रसाद मौर्य ने मारपीट के बाद एक्स पर संतों को भगवा वेशधारी गुंडा कहा था। जिस पर परिषद ने नाराजगी जाहिर की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें