Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAnger Erupts Over Discovery of Beef in Under-Construction Plot in Peepalgaon

निर्माणाधीन प्लाट में गोवंश का मांस मिलने से भड़के

Prayagraj News - पीपलगांव में एक निर्माणाधीन प्लाट में गोवंश का मांस मिलने से हिंदू संगठनों ने नाराजगी जताई। बच्चों ने गेंद लेने के दौरान मांस का टुकड़ा देखा, जिससे क्षेत्र में हंगामा मच गया। विहिप और बजरंग दल के...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 5 Jan 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on

पीपलगांव स्थित एक निर्माणाधीन प्लाट में गोवंश का मांस मिलने से हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने रविवार को नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि यहां पर चोरी छिपे यह अवैध धंधा चल रहा था। आक्रोशित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। स्थानीय पुलिस इस प्रकरण की जांच कर रही है। हिंदू संगठन के पदाधिकारियों के मुताबिक, रविवार की सुबह 11 बजे स्थानीय बच्चे क्रिकेट खेल रहे थे। इस दौरान उनकी गेंद मंदिर के पीछे स्थित निर्माणाधीन प्लाट में चली गई। बच्चे जब अपनी गेंद लेने पहुंचे तो उन्होंने देखा की प्लाट में गोवंश मांस का टुकड़ा पड़ा हुआ है। बच्चे चिल्लाने लगे। धीरे-धीरे इसकी खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। विहिप और बजरंग दल के सदस्य इस सूचना पर मौके पर पहुंचे। नारेबाजी करते हुए आक्रोश व्यक्त किया। इस प्रकरण में पीपलगांव निवासी और निर्माणाधीन प्लाट के मालिक डॉ. मुकेश कुमार गुप्ता ने पुलिस को अवैध धंधा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए तहरीर दी। हंगामा की सूचना पर एसीपी और एयरपोर्ट थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फोरेंसिक जांच के लिए सैंपल एकत्र किया है। एसीपी ने 24 घंटे के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। प्रदर्शन करने वालों में सुशील कुमार पांडेय, विरेंद्र कुमार तिवारी, मनीष, राजेश तिवारी, विमल तिवारी शामिल रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें