Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAmrit Bharat Scheme Major Renovation of 53 Railway Stations in North Central India

पुनर्विकास के लिए प्रयागराज जंक्शन का सबसे ज्यादा बजट

प्रयागराज में अमृत भारत योजना के तहत 53 रेलवे स्टेशनों का नवीनीकरण किया जा रहा है। इसमें प्रयागराज जंक्शन को 959.78 करोड़ रुपये का बजट दिया गया है। सुविधाओं में मल्टीमॉडल, फूड कोर्ट, पार्किंग और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 20 Oct 2024 07:16 PM
share Share

प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। अमृत भारत योजना के तहत उत्तर मध्य रेलवे के 53 स्टेशनों को नया रूप देने के लिए उनका नवीनीकरण किया जा रहा हैं। इनमें सुविधाएं बढ़ाने के लिए सात स्टेशनों पर वृहत पुनर्विकास कार्य चल रहा है। सातों में सबसे ज्यादा प्रयागराज जंक्शन का बजट जारी हुआ है।

मल्टीमॉडल, दुकान, मॉल, कार्यालय स्थान और फूड कोर्ट आदि की सुविधा होगी। प्रयागराज जंक्शन (959.78 करोड़ रुपये), कानपुर सेंट्रल- (766.91 करोड़ रुपये), झांसी- (470.18 करोड़ रुपये), ग्वालियर- (534.70 करोड़ रुपये), खजुराहो- (217.97 करोड़ रुपये) में काम चल रहा है। इसका कुल 2950 करोड़ रुपये का बजट है। प्रयागराज जंक्श्न के आसपास के परिसर का भी सौंदर्यीकरण किया जाएगा ताकि इसका लुक एयरपोर्ट जैसा दिखे। पार्किंग की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। स्टेशन एप्रोच में सुधार, सर्कुलेटिंग एरिया, वेटिंग हॉल, शौचालय, लिफ्ट, एस्केलेटर, साफ-सफाई, मुफ्त वाई-फाई, एक स्टेशन एक उत्पाद जैसी योजनाओं के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के लिए कियोस्क, बेहतर यात्री सूचना प्रणाली, एग्जीक्यूटिव लाउंज, व्यावसायिक बैठकों के लिए जगह आदि की सविधा होगी।

उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक उपेंद्र चंद्र जोशी के बताया कि भारत में यात्रा का मुख्य साधन रेलवे को हर क्षेत्र में आधुनिक रूप दिया जा रहा है। जैसे स्टेशनों के आधुनिकीकरण से लेकर वंदे भारत और अमृत भारत जैसी आधुनिक सुविधायुक्त ट्रेनों की शुरुआत, तेज रफ्तार के लिए मार्गों का विद्युतीकरण, पर्यावरण और स्वच्छता के प्रति विशेष प्रयास है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें