Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAlumni Reunion at IERT Reviving Memories and Offering Support

अतीत को फिर से जीने का पुरा छात्रों ने किया प्रयास

Prayagraj News - पुरा छात्रों ने आईईआरटी में अपने अतीत को फिर से जीने का प्रयास किया। सम्मेलन में कई पुरा छात्रों को सम्मानित किया गया। गोपाल कृष्ण दुआ और साधन कुमार चौधरी ने संस्थान के पुराने गौरव को लौटाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 15 Dec 2024 07:56 PM
share Share
Follow Us on

कई पुरा छात्रों ने यादगार जगहों पर जाकर अपने अतीत को फिर से जीने का प्रयास किया। पुरानी यादों से पल मानो फिर से जीवंत हो गए। रविवार को इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) में आयोजित पुरा छात्र सम्मेलन समागम-2.0 में देखने को मिला। विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाले कई पुरा छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि पीके टंडन ने कहा कि पुरा छात्र अपने अनुभव और ज्ञान से इस संस्थान को नई ऊंचाई तक ले जाएं। 1978 बैच के पुरा छात्र और टीएसएल के सेवानिवृत्त इंजीनियर गोपाल कृष्ण दुआ ने कहा कि संस्थान की अपनी गरिमा थी। जब हम सभी आईईआरटी की बस में सवार होकर जाते थे तो लोगों की प्रतिक्रिया ही गर्व का अनुभव कराती थी। विशाखापट्टनम की लाइव वायर कंपनी के सीईओ साधन कुमार चौधरी ने कहा कि 1978 में फीस वृद्धि को लेकर आंदोलन किया गया था। दीवारों पर विरोध में स्लोगन लिखे गए। इस दौरान इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्र नेताओं ने आंदोलन में शामिल होने का प्रयास किया पर उनको मना कर दिया गया। कहा गया कि यह आंदोलन उनका आंतरिक मामला है और वह किसी बाहरी को हस्तक्षेप की अनुमति नहीं देंगे। इस बीच में उनकी मांग मानी गई तो दीवारों पर लिखे गए स्लोगन भी छात्रों ने खुद ही मिटा दिए। इस अवसर पर सुनील परिहार, अभिषेक सिंह, शशिकांत, वैभव गुप्ता, अमित और आर्यन ने भी विचार व्यक्त किए।

पुरा छात्रों ने किया सहयोग का वादा

गोपाल कृष्ण, साधन कुमार चौधरी और प्रेम सहगल सहित पुरा छात्रों ने कालेज प्रबंधन को प्रस्ताव दिया कि वह एक कमेटी का गठन करें और इसमें पुरा छात्र शामिल करें। इसके बाद निरंतर बैठकें हों और संस्थान को बेहतर बनाने के लिए सहयोग की रूपरेखा तैयार हो। प्रेम सहगल ने कहा यह कमेटी केवल कागजों पर न बनें। पुराछात्रों ने कहा कि संस्थान ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान और अनुभव प्रदान किया है।

संस्थान की वर्तमान हालत पर चिंता जताई

पुरा छात्रों ने संस्थान की वर्तमान हालत पर चिंता जताई और इसके पुराने वैभव को लौटाने के लिए सहयोग की पेशकश की। पुरा छात्र सम्मेलन में देश के कोने-कोने से आए पुरा छात्रों ने अपने अनुभव साझा किए और नए छात्रों को प्रेरित करने का प्रयास किया। पुरा छात्रों ने कहा कि संस्थान की अपनी गरिमा थी और वहां की पढ़ाई और अनुशासन ने उन्हें जीवन में आगे बढ़ने में मदद की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें