Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAlumni Reunion at IERT Celebrates Golden Jubilee of Plastic Technology Diploma Course

संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सपनों का आधार: केपी गुप्ता

Prayagraj News - इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) में पुराछात्र सम्मेलन का आयोजन हुआ, जिसमें प्लास्टिक टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की गोल्डेन जुबली मनाई गई। मुख्य अतिथि केपी गुप्ता ने छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 8 Dec 2024 09:30 PM
share Share
Follow Us on
संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि सपनों का आधार: केपी गुप्ता

हंसी के ठहाके गूंजे तो गंभीर चर्चाएं भी हुईं। पुरानी यादों से पल मानो फिर से जीवंत हो गए। मौका रहा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) के पुराछात्र सम्मेलन का। शनिवार को आयोजित पुराछात्र सम्मेलन में प्लास्टिक टेक्नोलॉजी डिप्लोमा कोर्स की गोल्डेन जुबली भी मनाई गई। मुख्य अतिथि और पूर्व विभागाध्यक्ष केपी गुप्ता ने छात्रों को उनके करियर में मिली ऊंचाइयों पर बधाई देते हुए उन्हें संस्थान के विकास में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि यह संस्थान केवल शिक्षा का केंद्र नहीं, बल्कि आपके सपनों का आधार भी है। अब समय आ गया है कि आप अपने अनुभव और ज्ञान से इसे नई ऊंचाई पर ले जाएं। निदेशक डॉ. विमल मिश्र ने कहा कि सम्मेलन न केवल पुरानी यादों को ताजा करने का मंच बना बल्कि संस्थान के भविष्य के लिए नए संकल्पों और योजनाओं को भी जन्म दिया। कार्यक्रम के दौरान उन पुराछात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान दिया।

पुराछात्रों ने माना सफलता का आधार है संस्थान

सम्मेलन में मौजूद सभी पुरा छात्रों ने यह माना कि उनके जीवन की सफलता का आधार यही संस्थान है। पुरा छात्रों ने भावुक होकर कहा कि संस्थान ने हमें वह मंच दिया, जिसने हमारे सपनों को उड़ान दी। यहां बिताए गए पल हमारी जिंदगी की सबसे बड़ी पूंजी हैं। इस दौरान पुराछात्रा वशिष्ठ नारायण, हरिभजन सिंह, विवेक शंकर पाण्डेय, सीएम पाठक, प्रदीप अग्रहरि ने विचार रखे। इस दौरान लल्ला की चुंगी, काफी हाऊस, कटरा, संगम की सैर पर बात छिड़ी। आयोजन की कोर टीम में शामिल राकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्रा, विनोद केसरवानी, रणविजय सिंह और राजेंद्र मौर्य शामिल हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें