Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAlumni Meet Celebrates SS Khanna Girls Degree College s Golden Jubilee

महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने की जरूरत

एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती वर्ष के तहत पुरा छात्रा सम्मेलन आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि मुद्रिका पाठक ने कॉलेज के अनुभवों के महत्व पर जोर दिया। न्यायमूर्ति अरूण टण्डन ने समागम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 19 Oct 2024 07:43 PM
share Share

एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज के स्वर्ण जयंती वर्ष के विभिन्न आयोजनों की कड़ी में शनिवार को पुरा छात्रा सम्मेलन का आयोजन किया गया। पुरा छात्राओं ने कॉलेज में बिताए गए पलों की स्मृतियों को साझा किया। मुख्य अतिथि उप निदेशक खेल मुद्रिका पाठक ने कहा कि अपने व्यक्तिगत जीवन में एवं प्रशासनिक दायित्वों के निर्वहन में कॉलेज से अर्जित अनुभवों और मूल्यों को सदैव आगे रखा है। वर्तमान में महिलाओं को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ाने में महाविद्यालय को उपयुक्त माहौल और जगह उपलब्ध कराने चाहिए। ताकि इस क्षेत्र में आगे आ सकें।

न्यायमूर्ति अरूण टण्डन ने कहा कि पुराछात्र समागम केवल आपस में मिलने-जुलने के ही आयोजन नहीं हैं, बल्कि समाज में हमें बहुत कुछ करने के लिए भी प्रेरित करते हैं। पुरा छात्रा प्रो. मीनू अग्रवाल ने वीडियो के माध्यम से महाविद्यालय से जुड़ी अपनी स्मृतियों को पुरा छात्राओं के साथ साझा किया। छात्राओं ने सूफी संगीत से परिपूर्ण नृत्य-गीत प्रस्तुत किया। नृत्य, संगीत, एवं क्रीड़ा प्रतियोगिताओं में पुरा-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समा बांधा।

इस अवसर पर प्राचार्या प्रो. लालिमा सिंह, एसोसिएशन की अध्यक्ष डॉ. आरिफा बेगम, डॉ. ज्योति बैजल, डॉ. सुमिता सहगल, डॉ. नीता साहू, प्रो. रचना आनन्द गौड़, अमित खन्ना, दिलीप मेहरोत्रा, अंशिका बुधवार आदि मौजूद रहीं।

प्रतियोगिता के रिजल्ट

गुब्बारों में हवा भरना: अन्यना वर्मा प्रथम, निधि निषाद द्वितीय, यक्ष्वी यादव तृतीय।

कप/ग्लास पेपर पिरामिड: नशरा बानो प्रथम, सिद्रा खान द्वितीय, यक्ष्वी यादव तृतीय।

संगीत: नशरा सिद्दीकी प्रथम, श्रुति जायसवाल द्वितीय, साधना मिश्रा तृतीय।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें