आईईआरटी: पुरनियों से कल गुलजार होगा कैंपस
Prayagraj News - प्रयागराज में इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) में 8 दिसंबर को पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन होगा। इस सम्मेलन में 1974 से शुरू हुए प्लास्टिक टेक्नोलाजी डिप्लोमा कोर्स की गोल्डन...
प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलाजी (आईईआरटी) में आठ दिसंबर को पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। इस दिन संस्थान के प्लास्टिक टेक्नोलाजी डिप्लोमा कोर्स की गोल्डन जुबिली मनाई जाएगी। इस गौरवशाली वर्ष पर आयोजित पुरा छात्र सम्मेलन में प्लास्टिक टेक्नोलाजी की पढ़ाई कर देश-विदेश में उच्च पदों पर तैनात पुरा छात्र छात्र संस्थान के विकास की योजना पर चर्चा करेंगे। प्लास्टिक टेक्नोलाजी डिप्लोमा कोर्स की शुरुआत वर्ष 1974 में की गई थी। पिछले 50 वर्षों के दौरान इस विभाग ने तकनीकी शिक्षा में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इस ऐतिहासिक वर्ष को याद करने के लिए पुरा छात्र सम्मेलन का आयोजन हो रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने की कमेटी का गठन किया गया है। जिसमें प्लास्टिक टेक्नोलाजी विभाग के पुराने छात्र शामिल हैं। इनमें राकेश श्रीवास्तव, धर्मेंद्र मिश्र, विनोद केसरवानी, रणविजय सिंह, राजेंद्र मौर्य शामिल हैं। धर्मेंद्र मिश्र ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि पूर्व विभागाध्यक्ष केपी गुप्ता होंगे और विशिष्ट अतिथि निदेशक विमल मिश्र रहेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।