Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllegations of Deliberate Delays in Junior High School Teacher Recruitment 2021 in Prayagraj

प्रस्ताव बनाने में गड़बड़ी करने का आरोप

प्रयागराज में जूनियर एडेड हाईस्कूल शिक्षक भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों ने अधिकारियों पर जानबूझकर भर्ती प्रस्ताव में गड़बड़ी करने का आरोप लगाया है। अभ्यर्थियों का कहना है कि पिछले 10 महीने से उन्हें...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 22 Nov 2024 09:45 PM
share Share

प्रयागराज। जूनियर एडेड हाईस्कूल में सहायक अध्यापक/ प्रधानाध्यापक शिक्षक भर्ती 2021 के अभ्यर्थियों का आरोप है कि अधिकारियों की ओर से इसका प्रस्ताव बनाने में जानबूझकर गड़बड़ी की जा रही है। ताकि भर्ती को लंबित रखा जा सके। अभ्यर्थी ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी और जूनियर एडेड शिक्षक भर्ती संघ के प्रदेश अध्यक्ष दुर्विजय का आरोप है कि उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई। वार्ता में बताया कि प्रस्ताव में सुधार करने के लिए प्रयागराज भेजा गया है।

अभ्यर्थी निदेशालय पहुंचे और अधिकारियों से वार्ता की तो पता चला कि जो प्रस्ताव प्रयागराज से निदेशक बेसिक के पास भेजा था उसमें कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी है। इस विषय में एडी बेसिक शिक्षा निदेशालय की ओर से बताया गया है कि सोमवार तक जो भी अस्पष्ट बिंदु है उसे यहां से भेज दिया जाएगा। अभ्यर्थियों का आरोप है कि पिछले 10 माह से इसी प्रकार से अभ्यर्थियों को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा है। ज्ञानवेंद्र सिंह बंटी ने चेतावनी दी है कि यदि यह भर्ती जल्द से जल्द पूर्ण नहीं होगी तो सभी छात्र एक साथ आंदोलन को बाध्य होंगे। जब तक भर्ती शुरू नहीं हो जाती है। आंदोलन जारी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें