Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University Releases Cutoff for BCA and BVoc in Media Production Admissions

इविवि: आईपीएस के दो पाठ्यक्रमों में भी प्रवेश शुरू

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए बीसीए और मीडिया प्रोडक्शन में बीवोक के प्रवेश के लिए कटऑफ जारी कर दी है। चयनित अभ्यर्थी एक सितंबर तक ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। बीसीए-एमसीए डाटा...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजFri, 30 Aug 2024 06:17 PM
share Share

प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 के लिए स्नातक में दाखिला शुरू है। शुक्रवार को इविवि के प्रवेश प्रकोष्ठ की ओर से इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (आईपीएस) के अंतर्गत संचालित होने वाले बीवोक इन मीडिया प्रोडक्शन और बीसीए (बैचलर ऑफ कम्प्यूटर एप्लीकेशन) में प्रवेश के लिए कटऑफ जारी कर दिया गया है। सूची में चयनित अभ्यर्थी एक सितंबर तक ऑनलाइन प्रवेश शुल्क जमाकर प्रवेश ले सकेंगे। फीस जमा करने के 24 घंटे बाद छात्र-छात्राएं समर्थ पोर्टल से फीस रसीद को डाउनलोड कर सकेंगे। वहीं, पांच वर्षीय बीसीए-एमसीए डाटा साइंस में दाखिले के लिए शनिवार को कटऑफ जारी किए जाएंगे।

आईपीएस प्रवेश की कोऑडिनेटर प्रो. नीलम यादव की ओर से जारी सूचना के मुताबिक बीसीए के 80 सीटों के सापेक्ष अनारक्षित वर्ग के 30, ओबीसी वर्ग के 20, ईडब्ल्यूएस वर्ग के आठ, एससी वर्ग के 11 और एसटी वर्ग के छह अभ्यर्थियों को पहली सूची में प्रवेश के लिए कॉल किया गया है। बीवोक इन मीडिया प्रोडेक्शन में 58 सीटों के सापेक्ष अनारक्षित वर्ग के 19, ओबीसी वर्ग के 10, ईडब्ल्यूएस वर्ग के पांच, एससी वर्ग के नौ और एसटी वर्ग के दो अभ्यर्थियों को शार्टलिस्ट किया गया है।

वहीं, पांच वर्षीय बीएससी-एमएससी, बीएएलएलबी (लॉ फाइव ईयर) के मेरिट में चयनित विद्यार्थी समर्थ पोर्टल के माध्यम से 31 अगस्त तक, बीकॉम में दाखिले के लिए एक सितंबर शुल्क जमा कर सकेंगे। इस बार एकेडमिक क्रेडिट बैंक आईडी (एबीसी) अनिवार्य है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें