इविवि ने जारी किया भूगोल और पत्रकारिता एवं जनसंचार की क्रेट परीक्षा का कट ऑफ
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने पत्रकारिता एवं जनसंचार और भूगोल विभाग के क्रेट परीक्षा का कट ऑफ जारी किया है। पत्रकारिता में अनारक्षित वर्ग के लिए 183, ओबीसी के लिए 146, ईडब्ल्यूएस के लिए 166,...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग और भूगोल विभाग के क्रेट परीक्षा का कट ऑफ जारी कर दिया। जिसमें पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में अनारक्षित वर्ग के लिए 183, ओबीसी के लिए 146, ईडब्ल्यूएस के लिए 166 और एससी वर्ग के विद्यार्थियों की कट ऑफ 162 रखी है। इसी प्रकार भूगोल विभाग में क्रेट परीक्षा का कट ऑफ अनारक्षित वर्ग के लिए 171, ईडब्ल्यूएस के लिए 166, ओबीसी के लिए 160, एससी के लिए 142, एसटी के लिए 144 और पीएच वर्ग के लिए 139 अंक रखी है। विभागाध्यक्ष प्रो. अश्वजीत चौधरी ने बताया कि दोनों ही विभाग के विद्यार्थियों से शोध प्रस्ताव दो प्रतियाँ, करीब 1500 शब्द, हाई स्कूल मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्रति, इंटरमीडिएट मार्कशीट और प्रमाण पत्र प्रति, स्नातक अंतिम वर्ष मार्कशीट प्रति, स्नातकोत्तर अंतिम वर्ष मार्कशीट प्रति नेट व जेआरएफ प्रमाण पत्र/पुरस्कार पत्र प्रति, सामाजिक श्रेणी प्रमाण पत्र एससी/ एसटी केंद्रीय सरकार के प्रारूप में प्रति (यदि लागू हो), ईडब्ल्यूएस/पीएच प्रमाण पत्र प्रति (यदि लागू हो), क्रेट 2024 स्तर- स्कोर कार्ड प्रति, आधार कार्ड: प्रति और रंगीन पासपोर्ट आकार की फोटो। 3 जनवरी तक किसी भी कार्य दिवस पर विभाग में जमा करें। किसी भी परिस्थिति में ऑनलाइन आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।