Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad University Library Hours Change for Kumbh Mela

अब शाम छह बजे तक ही खुलेगी केंद्रीय लाइब्रेरी

Prayagraj News - महाकुम्भ के मद्देनजर, इलाहाबाद विश्वविद्यालय की केंद्रीय लाइब्रेरी का समय बदला गया है। अब यह शाम 6 बजे तक ही खुलेगी, पहले यह रात 9 बजे तक खुलती थी। यह आदेश कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजMon, 13 Jan 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on

महाकुम्भ के मद्देनजर इलाहाबाद विश्वविद्यालय की केंद्रीय लाइब्रेरी के खुलने के समय में बदलाव किया गया है। पहले यह लाइब्रेरी रात 9 बजे तक खुलती थी, लेकिन अब यह सिर्फ शाम 6 बजे तक ही खुलेगी। यह निर्णय कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव के निर्देश पर लिया गया है। यह आदेश सिर्फ 26 फरवरी तक ही प्रभावी रहेगा। साथ ही यह भी निर्णय लिया गया है कि अवकाश के दिन लाइब्रेरी बंद रहेगी। इस संबंध में रजिस्ट्रार ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। वैसे तो यह लाइब्रेरी रविवार को सुबह नौ से शाम से पांच बजे तक खुलती थी। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इससे पहले महाकुम्भ को लेकर सप्ताह में पांच दिनी शैक्षणिक कार्य दिवस को बढ़ा कर छह दिन कर दिया गया है। जनवरी से छह दिन कक्षाएं चल रही हैं। यानी शनिवार को भी इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पढ़ाई हो रही है। ताकि महाकुम्भ के अवकाश के चलते छात्र-छात्राओं की कक्षाएं न प्रभावित हो सके। यह निर्णय 28 फरवरी तक ही प्रभावी रहेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें