Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University Launches Student Life Cycle Platform for 2024-25 Admissions

अब ‘छात्र जीवन चक्र पर होगा विद्यार्थी का लेखाजोखा

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिले के लिए छात्रों के लिए एक नया प्लेटफार्म पेश किया है। इस प्लेटफार्म पर छात्र अपनी सभी जानकारी देख सकेंगे, जैसे कि कौन सा विषय किस सेमेस्टर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 5 Nov 2024 10:43 AM
share Share

प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। अब विद्यार्थियों की दाखिले से लेकर पास होने तक की सभी जानकारी एक प्लेटफार्म पर मिल जाएगी। स्नातक-परास्नातक के नवप्रवेशी इस प्लेटफार्म पर यह भी जान सकेंगे कि किस टॉपिक को किस सेमेस्टर अथवा किस साल में पढ़ना होगा। इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन पहली बार विद्यार्थियों का‘स्टूडेंट लाइफ साइकिल यानि छात्र जीवन चक्र(एसएलसी) तैयार कराएगा। यह समर्थ पोर्टल का एक माड्यूल है। विश्वविद्यालय प्रशासन वर्तमान सत्र में प्रवेश लेने वाले सभी विद्यार्थियों का डाटा एसएलसी पर अपलोड करेगा। छात्र जीवन चक्र पर किसी भी विद्यार्थी के बारे में यह भी जानकारी हो सकेगी कि सेमेस्टर अथवा वार्षिक परीक्षा में किस विषय में फेल हुआ है, किस श्रेणी में पास हुआ है। इसके अलावा कितनी बार एक्स अथवा द्वितीय परीक्षा दी है। इस प्लेटफार्म पर पहले चरण में प्रवेश भवन दाखिला लेने वाले सभी विद्यार्थियों का डाटा अपलोड करेगा। द्वितीय चरण में परीक्षा विभाग विद्यार्थी की सभी जानकारी अपलोड करेगा। समय-समय पर छात्रों की जानकारी इस प्लेटफार्म पर अपडेट की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें