शिक्षक-कर्मचारियों की समस्या का जल्द होगा निस्तारण
Prayagraj News - प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए ग्रीवांस सेल की सुविधा शुरू की है। यह सेल वित्त अधिकारी के कार्यालय के समीप स्थित है, जिससे शिक्षकों को अपनी समस्याओं के निस्तारण...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों में कार्यरत व रिटायर शिक्षक और कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शिक्षकों की नौकरी से जुड़ी समस्याओं के निस्तारण के लिए ग्रीवांस सेल (शिकायत प्रकोष्ठ) की सुविधा प्रदान की है। दावा है कि विश्वविद्यालय में पहली बार ग्रीवांस सेल खोला गया है। यह सेल वित्त अधिकारी के कार्यालय के समीप स्थापित किया गया है। अब शिक्षकों और कर्मचारियों को अपनी समस्या के निस्तारण के लिए अलग-अलग कार्यालयों का चक्कर नहीं लगाना होगा। उनकी समस्या का निस्तारण भी जल्द हो जाएगी। इससे इविवि एवं कॉलेजों के सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय अध्यापक संघ (आटा) के अध्यक्ष प्रो. एआर सिद्दीकी ने बताया कि लीव ट्रैवल कंसेशन (एलटीसी) यानी छुट्टी यात्रा रियायत के फार्म भरने में अधिकांश लोग गलती कर देते हैं। जिसके चलते उन्हें अलग-अलग दफ्तरों का चक्कर लगाना पड़ता है। ग्रीवांस सेल से उन्हें फार्म भरने की सभी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।
प्रो. सिद्दीकी ने बताया कि रिटायर होने से पहले शिक्षक एवं कर्मचारियों को अनापत्ति प्रमाण प्राप्त करने होता है। इसके लिए भी सही फार्म भरना होता है। गलती से प्रमाणपत्र देने में काफी समय लग जाता है। इसके अलावा पेंशनर लोगों को हर साल नवंबर में जीवित प्रमाण संबंधी कार्यो के लिए वरिष्ठ नागरिकों को कार्यालय का चक्कर लगाना होता है। इसी प्रकार सर्विस बुक से जुड़ी समस्याओं का भी निवारण करने के लिए अक्सर पूर्व कर्मियों को इधर से उधर भटकना पड़ता था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।