Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University Hostel Admission Process Begins with New Cutoff Announced

एसएसएल हॉस्टल में दाखिले को द्वितीय कटऑफ जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई है। सर सुंदर लाल छात्रावास में नए कटऑफ जारी किए गए हैं। विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए साक्षात्कार 15 अक्तूबर को आयोजित होंगे। हिंदू...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 10 Oct 2024 08:49 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में दाखिला प्रक्रिया शुरू है। सर सुंदर लाल छात्रावास (एसएसएल) में दाखिले के लिए गुरुवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। स्नातक (बीए, बीएससी और बीकॉम) प्रथम के चयनितों को 15 अक्तूबर को सुबह नौ बजे साक्षात्कार के लिए रिपोर्टिंग करने के लिए कहा गया है। जारी कटऑफ के अनुसार, बीए में अनारक्षित वर्ग 590, ओबीसी वर्ग के 574, एससी 561, एसटी 297, ईडब्ल्यूएस के 582 या इससे अधिक अंक वाले। बीएससी अनाक्षित वर्ग के 487, ओबीसी 467, एससी 406, एसटी 144, ईडब्ल्यूएस 458 या इससे अधिक अंक वाले। बीकॉम में अनारक्षित 369, ओबीसी 350 और एससी 275 या इससे अधिक अंक वाले अभ्यर्थियों का इंटरव्यू 11.15 बजे से प्रस्तावित है।

हिंदू हॉस्टल में आवंटन इसी माह

इविवि के हिंदू छात्रावास में दशहरे के बाद प्रवेश के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी कर रहा है। इस आधार पर विश्वविद्यालय मेरिट जारी करेगा और अक्तूबर के अंत तक कक्ष आवंटित कर देगा। 368 अंत:वासियों की क्षमता वाले 184 कमरे के हिंदू छात्रावास को 29 साल 11 महीने के लिए लीज पर लिया था। इस छात्रावास में 92 कमरों की मरम्मत का काम पूरा हो चुका है। विज्ञान संकाय के 200 छात्रों को प्रवेश दिया जाएगा। इसमें बीटेक और बीएससी के छात्र शामिल हैं।

बीएएलएलबी में पीएच और स्पोर्ट कोटे का कटऑफ जारी

इविवि में बीएएलएलबी में पीएच और स्पोर्ट कोटे के तहत होने वाले दाखिले के लिए गुरुवार को नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। पीएच कोटे के तहत पांच और स्पोर्ट के दो अभ्यर्थियों को प्रवेश के लिए चयनित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें