क्रेट 2024 के 16 और विषयों का परिणाम जारी
इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने शुक्रवार को संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2024) के 16 विषयों का रिजल्ट जारी किया। अभ्यर्थी अपने परिणाम और स्कोर कार्ड विश्वविद्यालय की वेबसाइट से देख सकते हैं। 43 विषयों...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट-2024) के 16 और विषयों का रिजल्ट शुक्रवार को जारी कर दिया गया है। प्रवेश प्रकोष्ठ विभागों को जल्द रिजल्ट भेज देगा। इसके बाद विभाग कटऑफ निकालकर क्रेट लेवल द्वितीय चरण यानी साक्षात्कार प्रक्रिया शुरू करेंगे। अभ्यर्थी अपने परिणाम और स्कोर कार्ड विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट https://aupravesh2024.cbtexam.in/ से देख और डाउनलोड कर सकेंगे। इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संघटक महाविद्यालयों में 43 विषयों की 1219 सीटों (विश्वविद्यालय के विभागों केंद्रों में 770 और संघटक महाविद्यालयों में 449 सीटों) पर प्रवेश के लिए क्रेट-लेवल वन आयोजन किया गया था। इसमें 7424 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। इसी सप्ताह 27 विषयों का रिजल्ट जारी कर दिया गया था। शुक्रवार को 16 बचे हुए विषयों का परिणाम भी घोषित कर दिया गया है। प्रवेश निदेशक प्रो. जेके पति के अनुसार क्रेट- लेवल वन में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को संबंधित विभागों/केंद्रों द्वारा आयोजित लेवल-टू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। चयनित अभ्यर्थियों की पात्रता संबंधित विभागों की ओर से दस्तावेज़ों की जांच और सत्यापन के बाद तय की जाएगी। लेवल-टू परीक्षा संबंधित विभागों या केंद्रों की ओर अलग-अलग आयोजित की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।