परास्नातक विद्यार्थियों का हॉस्टल में दाखिला शुरू
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में 2024-25 शैक्षणिक सत्र के लिए परास्नातक छात्रों के हॉस्टल में दाखिले की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीएसडब्ल्यू कार्यालय ने 170 विद्यार्थियों की सूची जारी की है। हॉस्टल में...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2024-25 में परास्नातक में दाखिला लेने वाले छात्र-छात्राओं का हॉस्टल में प्रवेश शुरू हो गया है। मंगलवार को डीएसडब्लयू कार्यालय ने करीब 170 विद्यार्थियों की सूची जारी कर दी है। पीजी छात्रों का प्रवेश केंद्रीकृत हो रहा है। जबकि स्नातक में हॉस्टल अपने स्तर पर कटऑफ जारी कर प्रवेश ले रहे हैं। यह छह हॉस्टलों के लिए सूची जारी की गई है। इसमें तीन ब्वॉयज हॉस्टल (पीसीबी, डायमंड जुबिली व जीएन झा) और तीन गर्ल्स हॉस्टल (हॉल आफ रेजिडेंस ‘एचओआर, सरोजिनी नायडू और शताब्दी गर्ल्स) के लिए चयनित विद्यार्थियों की सूची डीएसडब्लयू कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दिया गया है। चयनित छात्र-छात्राएं संबंधित हॉस्टल में प्रवेश के लिए संपर्क कर लें। इविवि की पीआरओ प्रो. जया कपूर ने बताया कि छात्रावासों में प्रवेश के लिए पीजी पाठ्यक्रमों के छात्र-छात्राओं की मेरिट सूची (सत्र 2024-25 ) प्रकाशित कर दी गई है। अभ्यर्थी जिन्हें इलाहाबाद विश्वविद्यालय के छात्रावासों में मेरिट के अनुसार प्रवेश दिया गया है, वह डीएसडब्ल्यू कार्यालय के नोटिस बोर्ड में लगी सूची में नाम देखकर आवंटित छात्रावासों में प्रवेश ले सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।