Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad University Annual Exams Schedule for BA BSc BCom from March 18 to May 21

इलाहाबाद विश्वविद्यालय : स्नातक की वार्षिक परीक्षएं 18 मार्च से

Prayagraj News - इलाहाबाद विश्वविद्यालय और संबद्ध कॉलेजों के स्नातक (बीए, बीएससी, बीकॉम) की वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होंगी और 21 मई तक चलेंगी। परीक्षा सुबह और दोपहर में दो पालियों में आयोजित होगी। बीकॉम और...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 15 Feb 2025 09:33 PM
share Share
Follow Us on
इलाहाबाद विश्वविद्यालय : स्नातक की वार्षिक परीक्षएं 18 मार्च से

इलाहाबाद विश्वविद्यालय एवं संबद्ध कॉलेजों के स्नातक (बीए, बीएससी और बीकॉम तीनों वर्ष) की वार्षिक परीक्षाएं 18 मार्च से शुरू होंगी। विश्वविद्यालय प्रशासन ने शनिवार को परीक्षा का विस्तृत कार्यक्रम जारी कर दिया है। परीक्षा 21 मई तक लगभग दो माह से ज्यादा दिन तक चलेंगी। परीक्षा सुबह सात से 10, दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे तक की दो पालियों में आयोजित होगी। पहले दिन बीकॉम अंतिम वर्ष और बीएससी (फैमिली एंड कम्युनिटी साइंस) द्वितीय वर्ष की परीक्षा होगी। 29 मार्च तक दोपहर ढाई से साढ़े पांच बजे की पाली में होगी। बीए द्वितीय वर्ष और बीएससी द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से शुरू होकर 17 मई तक चलेंगी। बीकॉम प्रथम वर्ष की परीक्षा तीन अप्रैल से प्रारंभ होकर 15 अप्रैल तक चलेगी। बीकॉम द्वितीय वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से 15 अप्रैल तक होंगी। वहीं बीए प्रथम वर्ष की परीक्षा दो अप्रैल से प्रारंभ होकर 20 मई तक तथा बीएससी प्रथम वर्ष की परीक्षा चार अप्रैल से प्रारंभ होकर 20 मई तक होगी। वहीं बीएससी परिवार एवं समुदाय विज्ञान तृतीय वर्ष की परीक्षाएं 19 से 20 मार्च तक होंगी।

28 तक देनी होगी प्रवेश की रिपोर्ट

इविवि के प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग ने क्रेट 2024 सभी सफल अभ्यर्थियों (विश्वविद्यालय एवं संघटक महाविद्यालय) को प्रवेश लेकर 28 फरवरी तक प्राचीन इतिहास संस्कृति एवं पुरातत्व विभाग में अपने प्रवेश से संबधित सूचना की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें