Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University Announces Schedule for MA MSc Second Exams

इविवि: कई विषयों के द्वितीय परीक्षा का कार्यक्रम जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कई विषयों की द्वितीय परीक्षा का कार्यक्रम जारी किया है। एमए-एमपीए वोकल, सितार, तबला की परीक्षा 3 और 4 अक्टूबर को होगी। प्रयोगात्मक परीक्षा 1 अक्टूबर को होगी। अन्य विषयों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजThu, 19 Sep 2024 04:27 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने कई विषयों की द्वितीय परीक्षा का कार्यक्रम जारी कर दिया है। एमए-एमपीए वोकल, सितार, तबला की परीक्षा तीन और चार अक्टूबर को होगी। वहीं, प्रयोगात्मक परीक्षा एक अक्टूबर को होगी। इसके अलावा व्यवहार एवं संज्ञानात्मक विज्ञान केंद्र के भूतपूर्व छात्र 2022-24 बैच द्वितीय सेमेस्टर और 2020-22 बैच चतुर्थ की परीक्षा 28 सितंबर को होगी। एमएससी खाद्य प्रौद्योगिकी की द्वितीय परीक्षा 25 सितंबर से, एमएससी पृथ्वी एवं ग्रह विज्ञान की परीक्षा तीन अक्टूबर से होगी। एमए-एमएससी मनोविज्ञान की परीक्षाएं भी 23 से आयोजित होंगी। एमएससी वनस्पति विज्ञान की द्वितीय परीक्षा 23 सितंबर से प्रस्तावित है। एमएससी सांख्यिकी की परीक्षा 23 और 24 सितंबर को होगी। इसके अलावा एमए संस्कृति, भूगोल, हिंदी, उर्दू की परीक्षा तिथि भी घोषित कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें