Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad University Admission Updates UG and PG Course Registrations Cut-offs Released

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक प्रवेश के लिए 72419 पंजीकरण

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए 72419 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। पंजीकरण फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2024 के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 14 Aug 2024 09:49 PM
share Share

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए बुधवार तक 72419 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 63854 अभ्यर्थी स्नातक के विषयों का चयन कर चुके हैं, जबकि 36799 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण फीस जमा कर दी है। फीस जमा करने की अंतिम तिथि 20 अगस्त है। संयुक्त शोध प्रवेश परीक्षा (क्रेट)-2024 के लिए बुधवार तक 9996 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण कराया है। इनमें से 8407 अभ्यर्थियों ने ऑनलाइन फीस जमा करते हुए आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर ली है। पंजीकरण एवं आवेदन की अंतिम तिथि 20 अगस्त है।

परास्नातक में प्रवेश को सात विषयों का कटऑफ जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय में पीजी प्रवेश के लिए सात विषयों के नए कटऑफ बुधवार को जारी किए गए हैं। एमए/एमएससी मैथ्स में ऑनलाइन काउंसिलिंग 16 अगस्त और एमएससी बॉटनी, एमएससी कंप्यूटर साइंस, एमएससी फूड टेक्नोलॉजी, एमए प्राचीन इतिहास, एमए अंग्रेजी साहित्य, एमए/एमएससी सांख्यिकी में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग 15 अगस्त से शुरू होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें