इविवि: बीएससी गणित में दाखिले को नया कटऑफ जारी
प्रयागराज में इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक के दाखिलों की प्रक्रिया अंतिम चरण में है। बीएससी गणित के लिए नया कटऑफ जारी किया गया है। अनारक्षित वर्ग के लिए 388, ओबीसी के लिए 328 और एससी के लिए 239...
प्रयागराज। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में स्नातक में दाखिले की प्रक्रिया अंतिम दौर में है। शनिवार को बीएससी गणित में दाखिले के लिए नया कटऑफ जारी कर दिया गया है। इविवि की ओर से जारी कटऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग के 388 या इससे अधिक अंक , ओबीसी वर्ग के 328 या इससे अधिक अंक, एससी वर्ग के 239 या इससे अधिक अंक पाने वाले अभ्यर्थी सात अक्तूबर तक प्रवेश ले सकेंगे। वहीं पांच वर्षी बीबीए-एमबीए में दाखिले के नए कटऑफ के अनुसार अनारक्षित वर्ग के 387 या इससे अधिक अंक, ओबीसी वर्ग के 328 या इससे अधिक अंक, एससी वर्ग के 306 या इससे अधिक अंक वाले चयनित छात्र-छात्राएं शनिवार के दोपहर तीन बजे तक फीस जमाकर प्रवेश सुनिश्चित कर लें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।