आठ में से सात मेडल बेटियों को मिलेगा
इलाहाबाद विश्वविद्यालय का 136वां दीक्षांत समारोह 27 नवंबर को होगा। कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने समारोह की तैयारियों के लिए बैठक की। समारोह में स्नातक और परास्नातक के आठ मेधावियों को मेडल प्रदान...
इलाहाबाद विश्वविद्यालय का 136वां दीक्षांत समारोह 27 नवंबर को होगा। समारोह की तैयारियों के लिए कुलपति प्रो. संगीता श्रीवास्तव ने शनिवार को विभागाध्यक्ष, निदेशक और अधिष्ठाताओ के साथ नॉर्थ हाल में बैठक की। कई कमेटियों का गठन किया गया। समारोह में स्नातक और परास्नातक के आठ मेधावियों को मेडल प्रदान किए जांएगे। इसमें सात मेडल छात्राओं को और महज एक मेडल छात्र को मिलेगा। अन्य मेधावियों को विवि बाद में मेडल प्रदान करेगा। समारोह में कवि कुमार विश्वास को मानद उपाधि से नवाजा जाएगा। कुमार विश्वास ने हिंदी कविता को एक नई पहचान दी और अपने रचनात्मक प्रज्ञा से हिंदी के प्रसार में सराहनीय योगदान दिया है। इसके पहले इविवि ने प्रख्यात वैज्ञानिक डॉ. दीपक धर को 2022 में मानद उपाधि प्रदान की थी।
कुलपति ने सीटिंग अरेंजमेंट के लिए कमेटी को निर्देश भी दिए। समारोह में शामिल होने वाले सभी शोधार्थियों, शिक्षकों, विद्वत परिषद के सदस्यों के लिए ड्रेस कोड का निर्धारण किया। सभी शिक्षकों के लिए फॉर्मल ड्रेस कोड होगा। उन्होंने बताया कि 26 नवंबर को सीनेट हॉल में फुल ड्रेस रिहर्सल होगी।
इन्हें मिलेगा गोल्ड मेडल
परास्नातक में एमए संस्कृत दीक्षा पांडेय, एमएससी रसायन विज्ञान रिया तिवारी, एमकॉम में रिया वर्मा, विधि में नेहा उत्तम को गोल्ड मेडल मिलेगा। स्नातक में बीए में अंचल त्रिपाठी, बीएससी में मनी रश्मि, बीकॉम में शुभम यादव, बीएएलएलबी में रितिका सिंह को मेडल दिए जाएंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।