Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़प्रयागराजAllahabad High Court Transfers Seven Judicial Officers Including Three District Judges

तीन जिला जज सहित सात न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण

प्रयागराज में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने तीन जिला जजों सहित सात न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। प्रतिमा श्रीवास्तव को लखनऊ के कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल का चेयरपर्सन बनाया गया है। अन्य न्यायिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजSat, 23 Nov 2024 07:35 PM
share Share

प्रयागराज, विधि संवाददाता। इलाहाबाद हाईकोर्ट प्रशासन ने तीन जिला जजों सहित सात न्यायिक अधिकारियों का स्थानांतरण किया है। महानिबंधक राजीव भारती की ओर से इस आशय की अधिसूचना जारी की गई है। जिसके अनुसार जिला जज स्तर के स्थानांतरित न्यायिक अधिकारियों में उन्नाव की जिला जज प्रतिमा श्रीवास्तव को कॉमर्शियल टैक्स ट्रिब्युनल लखनऊ का चेयरपर्सन, जौनपुर की जिला जज वाणी रंजन अग्रवाल को जिला जज उन्नाव, संत कबीर नगर के जिला व सत्र न्यायाधीश अनिल कुमार वर्मा प्रथम को जौनपुर का जिला जज, बांदा के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल के पीठासीन अधिकारी महेंद्र प्रसाद चौधरी को संतकबीरनगर का जिला जज, लैंड एक्वीजीशन रिहैबिलिटेशन एंड रिसेटलमेंट अथॉरिटी झांसी के पीठासीन अधिकारी उदय वीर सिंह को इसी पद पर लखनऊ, संत कबीर नगर के प्रधान पारिवारिक न्यायाधीश संजय वीर सिंह को गाजियाबाद के मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल का पीठासीन अधिकारी और मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल बलिया के पीठासीन अधिकारी अरबिंद कुमार उपाध्याय को मोटर एक्सीडेंट क्लेम ट्रिब्युनल कानपुर नगर नार्थ का पीठासीन अधिकारी बनाया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें