Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsAllahabad Degree College Opens Admission Window for Non-CUET Students

एडीसी ने सीधे प्रवेश के लिए खोली खिड़की

Prayagraj News - इलाहाबाद डिग्री कॉलेज ने संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में शामिल नहीं होने वाले छात्रों के लिए प्रवेश की खिड़की खोली है। बीए में अपेक्षा के अनुसार छात्र कम हैं जबकि बीएससी और बीकॉम में अधिक...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 18 Sep 2024 09:24 PM
share Share
Follow Us on

इलाहाबाद डिग्री कॉलेज (एडीसी) ने संयुक्त स्नातक प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) में शामिल नहीं होने वाले छात्र-छात्राओं के लिए भी प्रवेश की खिड़की खोल दी है। बीएससी और बीकॉम में तो काफी संख्या में विद्यार्थियों ने प्रवेश लिए हैं लेकिन बीए में अपेक्षा के अनुसार विद्यार्थियों ने प्रवेश नहीं लिया है। प्राचार्य प्रो. अतुल कुमार सिंह के अनुसार गुरुवार को सीयूईटी में पंजीकृत और गैर सीयूईटी दोनों छात्रों को प्रवेश के लिए बुलाया गया है। ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज में भी गुरुवार को बीएससी और बीए में गैर सीयूईटी अभ्यर्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। वहीं, बीए-एलएलबी पाठ्यक्रम में प्रवेश ले चुके छात्रों का अभिलेख सत्यापन 20 और 21 सितंबर को होगा। जगत तारन ने दिया बीकॉम का कटऑफ

जगत तारन डिग्री कॉलेज ने बुधवार को बीकॉम का नया कटऑफ जारी कर दिया। अनारक्षित वर्ग में 148 अंक जबकि एससी-एसटी की सभी छात्राओं को प्रवेश के लिए गुरुवार को बुलाया है।

इविवि: बीए व बीएससी बायो का कटऑफ जारी

इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने बुधवार को बीए का कटऑफ जारी किया है। ओबीसी में 393-427, एससी में 290-379, ईडब्ल्यूएस में 372-433 अंक पर 19 व 20 को प्रवेश होंगे। बीएससी बायो में अनारक्षित 484-478 अंक पर प्रवेश देंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें